संकल्प मीटिंग

Submitted by souravroy on
किसीने पूछा
कहाँ लगी है आग ?


मैंने कहा -
जहाँ देखो
वहां आग |


कैंटीन
बाग़
बसों में
छत
नुक्कड़
सडकों पर
पेड़ के नीचे
गटर के पीछे
साफ़ से साफ़
और गन्दी से गन्दी
जगहों पर
चाय की
हर चुस्की के साथ
कुछ पंद्रह लोगों के जीभ
एक साथ जलते हैं
और लोग
कहते हैं -
"वो देखो आग !"